पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन तेज वृद्धि के साथ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 65.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 8 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 4 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। यह 6 जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में 2 रुपए की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गए थे।

कर में बदलाव को छोड़ दिया जाए तो इस साल 15 जनवरी के बाद यह सबसे बड़ी वृद्धि है। दिल्ली में डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 65.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 8 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। कराधान से इतर कारणों से यह 22 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। पिछले 2 दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल 39-39 पैसे महंगा हो चुका है।

तेल विपणन कंपनियां पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिए अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है। कोलकाता में भी पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ तथा क्रमशः 75.14 रुपए और 68.23 रुपए प्रति लीटर बिका।

मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 78.10 रुपए और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 69.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी तथा ये 75.26 रुपए और 69.57 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here