अमित शाह ने की एम्स से ‘सेवा सप्ताह’ की शुरुआत

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित एम्स से ‘सेवा सप्ताह’ का शुभारंभ किया। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितंबर) के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक पूरे देश में ‘सेवा सप्ताह’ मना रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटे और परिसर में सफाई भी की। इस अवसर पर शाह ने कहा, भाजपा 5 साल से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा सप्ताह’ मना रही है। हमारे प्रधानमंत्री का पूरा जीवन देश की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित रहा है। इसलिए यह उचित है कि हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएं।

शाह ने कहा कि कार्यकर्ता इस अवसर पर सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण, श्रमदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, जिसका पूरा ध्यान समाज की अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति के कल्याण से जुड़ा है। भाजपा ने ‘सेवा सप्ताह’ मनाने के लिए एक समिति का गठन किया है जिसके संयोजक पार्टी उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना हैं तथा इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सचिव सुधा यादव व सुनील देवधर शामिल हैं।
‘सेवा सप्ताह’ में मुख्य फोकस स्‍वच्‍छता व सेवा कार्यक्रमों पर हैं। इस दौरान रक्तदान शिविरए स्वास्थ्य परीक्षण व आंख जांच शिविरए दिव्यांग उपकरण वितरण शिविरए जरूरतमंदों को राहत व मदद कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन व उपलब्धियों संबंधित पुस्तकें, उनके जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र भी लोगों में वितरित किए जाएंगे। प्रदर्शनी, संगोष्ठी व सेमीनार भी आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here