भोपाल/नगर संवाददाता: इंदौर-भोपाल रोड पर ग्राम जताखेड़ा में अंधाधुंध गति से आ रही कार पुलिया से टकरा गई। इस टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 1 लापता हो गया। मरने वाले भोपाल के निवासी बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक कार में सवार लोग भोपाल से इंदौर कॉन्फेंस में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
खबरों के अनुसार जीवन मोटर्स के 5 कर्मचारी भोपाल से इंदौर कॉन्फेंस में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इन कर्मचारियों के नाम कयूम, तनुष्का, फरहान, अजय, नसीम बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि ये सभी प्रशिक्षण के लिए इंदौर जा रहे थे। कार ग्राम जताखेड़ा थाना मंडी स्थित पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई।
पानी का बहाव तेज होने से टक्कर के बाद नाले में गिरे शव दूर तक बह गए। कार एवं दो लोगों के शव मिल गए। अन्य की तलाश पुलिस एवं गोताखोरों द्वारा जारी है।