नशे में गाड़ी चलाने पर कटा चालान, लगा दी मोटरसाइकिल में आग

दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। नशे में गाड़ी चलाने पर नए मोटर वाहन कानून के तहत चालान कटने से नाराज एक व्यक्ति ने गुरुवार को चिराग दिल्ली के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में अपनी मोटरसाइकिल को ही आग लगा दी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, एक यातायात कर्मी ने मोटरसाइकिल सवार को रोक था। जांच में पता चला कि यह युवक नशे में गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान वह नाराज हो गया और बहस करने लगा।

जब उसकी गाड़ी को जब्त किया जा रहा था, तभी उसने अपनी मोटर साइकिल की तेल टंकी में आग लगा दी। बहरहाल किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर राकेश नामक इस युवक को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here