भारतीय महिला ने रिकॉर्ड 74 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

आंध्रप्रदेश/नगर संवाददाता : आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के द्रक्षारामाम की ई मंगायम्मा ने गुरुवार को आईवीएफ तकनीक से 2 जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर एस. उमाशंकर के अनुसार अधिक उम्र में बच्चों को जन्म देने के मामले में यह नया विश्व रिकॉर्ड है।

मंगायम्मा की शादी को 54 साल हो गए लेकिन वे संतानहीन थीं। मंगायम्मा और उनके पति वाई. राजा राव ने पिछले साल के अंत में आईवीएफ विशेषज्ञों से संपर्क किया था।

चार डॉक्टरों की एक टीम ने सिजेरियन ऑपरेशन किया। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ और ठीक हैं। बच्चियों का वजह 1.8 किलो है। प्रसव के बाद मंगायम्मा ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली’। प्रसूता बच्चों को स्तनपान कराने में असमर्थ है इसलिए बच्चों को मिल्क बैंक की मदद से फीडिंग कराई जाएगी।

इससे पहले राजस्थान की दलजिंदर कौर 70 वर्ष की उम्र में मां बनी थीं। उन्होंने 2016 में आईवीएफ प्रक्रिया के माध्यम से एक बच्चे को जन्म दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here