इंदौर में अपार्टमेंट में लगी आग में 7 लोग झुलसे

इंदौर/नगर संवाददाता  : इंदौर। इंदौर के जूनी इंदौर स्थित आलापुरा में एक आवासीय अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के आग लग गई। इससे 2 बच्चों समेत 7 लोग झुलस गए। अपार्टमेंट में फंसे 14 लोगों को इस दौरान सुरक्षित बचा लिया गया।

फायर ब्रिगेड के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस इलाके के चार मंजिला अपार्टमेंट में आग लगने की शुरुआत पार्किंग क्षेत्र में रखे दोपहिया वाहनों से हुई। आग की लपटों ने देखते ही देखते अपार्टमेंट की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था।

अपार्टमेंट की सीढ़ियों तक भी लपटों के आ जाने से बहुमंजिला भवन में रह रहे परिवार फंस गए। इसी अफरा.तफरी के बीच अग्निशमन विभाग के दल ने अपार्टमेंट के बाहर और पड़ोसी इमारत से सीढ़ियां लगाकर आग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचाया है।

इस बीच एमवायएच के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में 7 लोग झुलस गए हैं और उन्हें वे अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें 6 वर्षीय 1 बच्चीए 10 वर्षीय 1 लड़का और 2 महिलाएं शामिल हैं। घायलों में शामिल 18 वर्षीय एक किशोरी की हालत गंभीर है।

अधिकारियों के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बात का संदेह है कि इस अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। इसमें 8 दोपहिया वाहन भी जलकर बर्बाद हो गए। करीब 3 घंटे के अभियान के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here