370 हटने के बाद सेना प्रमुख आज पहली बार कश्मीर दौरे पर

जम्मूकश्मीर/श्रीनगर, नगर संवाददाता : श्रीनगर। अनुच्छेद 370 हटने के बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज पहली बार कश्मीर दौरे पर हैं। सेना प्रमुख कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां की स्थिति और माहौल का जायजा लेंगे।

सेना प्रमुख रावत का ये दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि पाकिस्तान कश्मीर की स्थितियों को लेकर लगातार झूठ बोल रहा है। वही कभी भारत को युद्ध की चेतावनी देता है तो कभी परमाणु धमाके की धमकी देता है। सेना प्रमुख आज बॉर्डर पर पाकिस्तानी साजिश पर मंथन करेंगे और पीओके में एक्टिव टेरर कैंप की जानकारी लेंगे।

सेना प्रमुख कश्मीर में मौजूद आतंकियों पर भी चर्चा करेंगे और घाटी में मौजूदा स्थिति का हाल भी जानेंगे। जनरल रावत पहले ही पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे चुके हैं कि उसके किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान इस मामले अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर पूरी तरह अलग.थलग पड़ चुका है। अमेरिका, रूस, फ्रांस, यूएई समे‍त कोई भी देश इस मामले में पाकिस्तान की मदद नहीं करना चाहता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here