अमित शाह बोले. जो काम सरदार पटेल से छूट गया वो मोदी ने पूरा कर दिया

हैदराबाद/नगर संवाददाता : हैदराबाद। पुलिस अकादमी हैदराबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो काम देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल से छूट गया था, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा कर दिया है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की दीक्षांत परेड में शाह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पटेल ने 630 रियासतों के भारत में विलय का महत्वपूर्ण काम किया था। उनसे सिर्फ जम्मू कश्मीर छूट गया था, जहां अनुच्छेद 370 हटाकर यह काम नरेन्द्र मोदी ने पूरा कर दिया।

आईपीएस अधिकारियों को नसीहत : उन्होंने कहा कि नवागत आईपीएस अधिकारियों को देश के सर्वांगीण विकास के लिए भी यत्न करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आईपीएस प्रशिक्षुओं को अपनी उपलब्धि से संतुष्ट नहीं होना चाहिए, बल्कि करोड़ों गरीबों के उत्थान के प्रयासों में लगना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि देश में जहां भी आईपीएस अधिकारी तैनात हैं, उन्हें पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए और परिणाम हासिल करना चाहिए।
समारोह में तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हनए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी, प्रदेश के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here