अब करो एसएमएस पता चल जाएगा वाहन मालिक का नाम

लखनऊ/नगर संवददाता : लखनऊ। दुर्घटना कर अथवा अपराधिक वारदात को अंजाम देकर भाग रहे वाहन का नंबर एक खास नम्बर पर एसएमएस करने से अब उसके मालिक का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।

आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि वाहन मालिक के नाम का पता करने के लिए अब आरटीओ कार्यालय की भागदौड़ की जरूरत नहीं होगी। बस वाहन स्पेस वाहन नंबर टाइप कर इसे 7738299889 पर भेजने से आपको एक रिटर्न एसएमएस मिलेगा जो आपको वाहन मालिक का नाम बताएगा।

उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार की डिजिटल इंडिया की मुहिम से यह संभव हुआ है। इससे उन तत्वों पर नकेल कसी जा सकेगी जो चेन स्नेचिंग समेत अन्य लूट की वारदातों को अंजाम देकर भाग निकलने में सफल होते है। इसके अलावा दुर्घटना कर भागने वाले चालकों का भी आसानी से पता निकाला जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here