चिदंबरम को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई, ईडी घर के बाहर नोटिस चिपकाया

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद मंगलवार शाम सीबीआई और ईडी टीम पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के दिल्ली के जोरबाग स्थित निवास पर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले। सीबीआई ने रात 11.15 पर उनके घर पर नोटिस चस्पा करके उन्हें 2 घंटे में पेश होने को कहा है। यही नहीं, ये नोटिस घर के भीतर भी रिसीव कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पहले सीबीआई की टीम चिदंबरम के आवास पर पहुंची जबकि उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम पहुंची, लेकिन दोनों को ही निराशा हाथ लगी। जिस समय दोनो टीमें पूर्व मंत्री के निवास पर पहुंची, वे घर पर नहीं थे।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। जब चिदंबरम ने 3 दिन का समय मांगा तो कोट ने इससे भी इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पूर्व वित्तमंत्री सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का घोटाला : चिदम्बरम साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के एयरसेल मैक्सिस सौदे और आईएनएक्स मीडिया के तीन सौ पांच करोड़ रुपए संबंधी मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। यह सौदे उस समय के हैं जब वे संप्रग सरकार में वित्त मंत्री थे और विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के तहत मंजूरी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here