धुले में बड़ा सड़क हादसा, बस-कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र/नगर संवददाता : रविवार रात महाराष्ट्र के धुले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस और कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 8 घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा शहादा-औरंगाबाद रोड पर धुले जिले के दोंडाईचा गांव के पास हुआ।

इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए। खबरों के मुताबिक बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे।
घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इससे पहले पिछले महीने महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। काशिल गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ था जब ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया था और कार पेड़ से टकरा गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here