पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक, राष्ट्रपति एम्स पहुंचे

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को एम्स जाकर पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के हालचाल पूछे। जेटली को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में बार-बार पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। जेटली डायबिटीज के मरीज हैं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है।
इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव समेत कई नेता जेटली का हालचाल जानने के लिए एम्स जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here