सुथार युवा एकता फ़ोर्स का अगस्त क्रांति पौधरोपण

राजस्थान/जोधपुर, भवानी राम : आज दिनांक 1 अगस्त हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा सुथार ऐक्ता फोर्स सूरतगढ़ कि तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम राजकीय चिकित्सालय सूरतगढ़ मे किया गया जिसकी शुरुआत श्री कुन्ण राम छाबड़ा, समाज के पुर्व अध्यक्ष श्री रामजीलाल चुईल, श्री कृष्ण लाल धनेरवा, श्री नत्थू राम चुईल, गणपत राम माकड, श्री साहब राम मांण्डण, श्री गणेशाराम धनेरवा, श्री वेदप्रकाश सिल्ग, समाज के अध्यक्ष श्री भागीरथ मोट्यार श्री नत्थु राम दैमण जिला टीम से जिला अध्यक्ष श्री बलवीर चुईल, महेंद्र बरडुआ, श्री वेलषप्रका, श्री विक्रम जी, व समाज के लगभग 70 सदस्यों के साथ किया
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद सुथार ऐक्ता फोर्स कि मिटिंग कि गई जिसमें तहसील सूरतगढ़ कि कार्यकारी के गठन पर चर्चा की गई जिससे सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष हेतु श्री पवन जी माकड (कानौर) को चुना गया तथा आगामी मिटिंग मे कार्यकारिणी गठन का निर्णय लिया गया
पुरे राजस्थान में श्री विश्वकर्मा सुधार ऐसा फोर्स दृवारा 21000 पौधे लगाये गए
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाज बन्धुओं का हार्दिक आभार। धन्यवाद
प्रेम प्रकाश आसलिया
श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स राजस्थान के कोषाध्यक्ष श्री भंवर लाल जी एडवोकेट और प्रदेश प्रवक्ता भोमराज कुलरिया प्रदेश कार्यकारिणी शिक्षा व संस्कृति प्रभार सांगाराम खोखा मैं आभार जताया सुथार समाज छात्रावास बाप में पौधा रोपण करते हुए समाज बंधु उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी और तहसीलदार महोदय
बाप सरपंच प्रतिनिधि महेश जी पालीवाल दिनेश जी पालीवाल मगराज जी पालीवाल कैलाश सुथारजसराज सुथारछगन लाल सुथार हीरालाल सुथाररामचंद्र सुथार गौरीशंकर मुकेश सुथार
राजू सुथार भोमराज सुथार कुलरियाः सर्व समाजसेवी अखेराज खत्री बद्रीनारायण जी भूतड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष महोदय जी, बाप सुथार समाज अध्यक्ष प्रेमजी बामणिया सुखदेव जी कुलरिया आशु जी कुलरिया भगवान जी कुलरिया हीरालाल कुलरिया छगनलाल जोपिंग व समस्त युवा सुथार समाज पुलिस थाना बाप से रुगाराम जीधर्मेंद्र जीपत्रकार रमन दर्जीप्रेम पालीवाल

WhatsApp Image 2019-08-02 at 9.39.29 AM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here