गुजरात/नगर संवददाता : अहमदाबाद। गुजरात में मौसम विभाग ने 29 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसके प्रभाव से गुजरात में अगले दो दिन तक भारी तथा तीसरे दिन अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 30 जिलों के 133 तालुका में वर्षा हुई जिसमें से सर्वाधिक 294 मिमी डांग जिले के वघई में हुई। राज्य में अब तक औसत बारिश 30.74 प्रतिशत दर्ज की गई। दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में शुक्रवार को भी बारिश जारी रही। नदियों में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी आसपास के गांवों में घुस गया। बरसात के कारण कई शहरी इलाकों में भी जलभराव हो गया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान डांग जिले के वघई में 294 मिमी, डांग आहवा में 176, सुबीर में 176, नवसारी जिले के वांसदा में 107, चिखली में 56, गणदेवी में 45, जलालपुर में 17, खेरगाम में 45, नवसारी शहर में 11, वलसाड़
जिले के धरमपुर में 63, कपराडा में 99, पारडी में 32, उमरगाम छह मिमी, वलसाड़ में 19 मिमी, वापी में 13, तापी जिले के निजर में 95, सोनगढ़ में 65, उच्छल में 64, वालोद में 46, व्यारा में 73, डोलवन में 52, कुकरमुंडा में 19,
सूरत जिले के बारडोली में 60, पलसाणा में 61, सूरत शहर में 40, उमरपाड़ा में 52, पाटण जिले के हारिज में 34, सुरेन्द्रनगर के थानगढ़ में 52 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
भरूच जिले के आमोद, अंकलेश्वर, भरूच, हांसोत, जंबुसर, झगड़िया, नेत्रंग, वागरा, वालिआ, नर्मदा जिले के डेडियापाडा, गरुडेश्वर, नांदोद, सागबारा, तिलकवाडा, सूरत जिले के चोर्यासी, कामरेज, महुवा, मांडवी (एस), मांगरोल, बोटाद और अन्य जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई।