पार्सल में विस्फोट से गुजरात के पोस्ट ऑफिस में आग, कोई हताहत नहीं

गुजरात/अहमदाबाद,नगर संवददाता : गुजरात के अहमदाबाद शहर के एक पोस्ट ऑफिस में एक पार्सल में हुए धमाके के बाद आग लग गई।
हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, पर वहां आग लग गई। इस पर भी जल्द ही काबू पा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गुजरात में कच्छ के अंजार से उत्तर प्रदेश भेजा गया यह पार्सल, वहां किसी के नहीं लेने के कारण लौट आया था। कल शाम यह पार्सल स्थानांतरित करने के दौरान गिरा तो इसमें विस्फोट हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, पर वहां आग लग गई। इस पर भी जल्द ही काबू पा लिया गया।

एफएसएल टीम और क्राइम ब्रांच इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि इसमें पटाखे और एयरगन की गोलियां बनाने वाला बारूद रखा हुआ था। अब तक इस संबंध में कोई धरपकड़ नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here