काका-काकी रो कहणो है, टीका खसरा-रूबेला लगाणो है, ख़िदरत में रिवाइव परियोजना द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन

राजस्थान/जोधपुर,भवानी राम : 20 जुलाई 2019 आज ख़िदरत गांव में स्वास्थ्य विभाग के खसरा रूबेला महा अभियान के तहत महिला सेवा के सहज-रिवाइव परियोजना द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के सहयोग से गांव रैली का आयोजन किया गया। परियोजना द्वारा बच्चो को अभियान के टी शर्ट पहना और हाथों में नारे की तख्तियां लेकर रैली की तैयारी की गई। सबसे पहले परियोजना निदेशक सुजीत घोष ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि परियोजना द्वारा 6 गांवो में प्रचार का काम किया जा रहा है, जिसके तहत स्कूल, गांव, ढाणियों और महिला समूह के साथ टीम द्वारा प्रचार किया जा रहा है। ये एक गंभीर बीमारी है टीकाकरण ही इसका इलाज है। परियोजना द्वारा सेल्फी पॉइंट बनाया गया जिसमें बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में 300 के करीब छात्र छात्राओं ने भाग लिया। ए एन एम नसीमा फातिमा ने अभियान की पूरी जानकारी दी और कहा 22 जुलाई से यह अभियान शुरू होगा। और ख़िदरत गांव की स्कूल में 24 जुलाई और उसके आसपास की स्कूलों में 23 जुलाई को टीकाकरण किया जाएगा। ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष मगसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और कहा कि हमारे घर मे कोई भी बच्चा जो 9 माह से 15 साल का है वो बाकि नही रहना चाहिए ऐसा हमारा प्रयास हो। रैली गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस स्कूल आई। और फिर बच्चो ने सेल्फी पॉइंट पर उत्साह से फ़ोटो लिए। अध्यापक मांगीलाल कुमावत ने टीम का धन्यवाद दिया। उसके बाद रिवाइव टीम ने भादौलाव ढाणी स्कूल, रावली नाड़ी स्कूल, करणीनगर स्कूल और ढाणियों में जाकर प्रचार किया। इस कार्यक्रम में परियोजना से प्रोजेक्ट मैनेजर देबास्मिता आचार्य, भोमराज सुथार, दुर्गा जयपाल, याकूब अली, यासीन खान, भंवर शर्मा विद्यालय स्टाफ नरपत सिंह, शैतान राम, वसीम खान एवं गांव से कालूराम विश्नोई, शैतान राम विश्नोई,  बंसीलाल विश्नोई, भाखर राम चौधरी, सहीराम विश्नोई,  ममता विश्नोई,  कालूराम फौजी, मोहन लुम्बानी ने सहयोग किया।

WhatsApp Image 2019-07-20 at 5.35.50 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here