जालोर, छगन माली : जहां एक तरफ हर जगह पानी की किल्लत हो रही है और सरकार और आम जनता, पब्लिक हर कोई चाहता है कि पानी का बचाव हो लेकिन जालोर के सरकारी अस्पताल में पानी बह रहा है। प्रशासन की तरफ से इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है रोज का सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है सरकार ने आदेश निकाल दिया ‘पानी बचाओ पानी बचाओ’ लेकिन जब सरकारी तंत्र में इस तरह पानी का दुरुपयोग हो रहा है तो जनता से आप कैसे कहोगे की पानी बचाओ सरकार खुद ही पानी नहीं बचा पा रही है तो किसी को क्या कहेंगे, पूरे दिन पानी चालू रहता है, व्यर्थ में पानी जा रहा है, पानी अगर किसी और जगह जाता तो बहुत से प्यासे को पानी मिल जाता, पर क्या करें? सभी भ्रष्ट अधिकारी बैठे हैं, जो इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।