कर्ज में डूबे किसान ने चुना आत्महत्या का रास्ता

ललितपुर, जितेन्द्र : उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिला के सिलावन ग्राम में  फिर एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर मौत को गले से लगाया। किसान रामदीन प्रजापति पुत्र किशोरा प्रजापति उम्र 45 वर्ष काफी समय से कर्ज मे डूबे हुये थे खेती मे चल रही बदहाली के कारण कर्ज चुकाने मे असमर्थता से तनाव के शिकार किसान को किसी प्रकार की मदद के असार नजर नही आये और जिससे उसने मौत को ही आखिरी रास्ता समझ कर अपनी जिन्दगी कुर्बान कर दी। किसान रक्षक सरकार के ढीले रवैये के कारण आए दिन हमारे देश की नींव किसान भाईयों का ऐसे ही शिकार हो रहा है। अखिर कब तक इस तरह की दुखद घटनाए होती रहेगी? क्या एक किसान की जिन्दगी की कोई कीमत नहीं है, सरकार को इस तरह के मामलो को बेहद संवेदनशीलता से लेना चाहिये व किसानो की स्थिति को सुधारने के लिये ठोस से ठोस कदम उठाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here