कर्जमाफी प्रमाणपत्र पाकर किसानों के खिले चेहरे 

गोंड़ा, उत्तर प्रदेश/श्याम बाबूः चुनावी संकल्प पत्र में किसानों से किया गया कर्जमाफी का वादा बुधवार को पूरा होते ही जिले के किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। योगी सरकार की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी फसली ऋण मोचन योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के चयनित 65,150 किसानों को उनके कर्जमाफी का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों की उपस्थिति में 5500 किसानों को एक विशाल कैम्प लगाकर भव्य कार्यक्रम के बीच प्रमाणपत्र बांटे गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से प्रारम्भ हुआ। किसानों को कर्जमाफी प्रमाणपत्र वितरण के पूर्व प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ समाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों व अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान के लिए निरन्तर काम कर रही है। उन्होने कहा कि सत्ता में आने के पूर्व प्रदेश के किसानों से किया गया वादा वर्तमान योगी सरकार पूरा कर रही है। इससे प्रदेश के किसानों का जीवन खुशहाली से भर जाएगा और हमारे अन्नदाताओं को अब कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। उन्होने बताया कि गोण्डा प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पर सबसे ज्यादा किसानों एक लाख छब्बीस हजार एक सौ सतहत्तर का कर्ज माफ किया जा रहा है। जिसमें लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रूपए के कर्ज से किसानों को मुक्ति मिलने जा रही है। उन्होने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने के बाद अब सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह जुट गई है। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचारियों की असली जगह जेल है और कोई भी अधिकारी कर्मचारी या नेता यदि किसी से सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए रिश्वत की डिमाण्ड करे तो इसे संज्ञान में लाएं उसे निश्चित ही जेल होगी। सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि आने वाले दिनो में हर गरीब का अपना मकान होगा। इसके अलावा खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, गरीबों अथवा सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने, समस्त पेंशनों में पारदर्शिता के साथ पात्रों को लाभान्वित किए जाने, नौकरियों से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करने जैसी व्यवस्थाएं लागू हो रही हैं इससे निश्चित ही गरीबों को न्याय और सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर उन्होने किसानों का आहवान करते हुए कि वे सब योगी जी के आहवान पर कम से कम दस-दस पौधे रोपित करें। भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से किसानों अरै गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। किसानों की उपज का एक-‘एक दाना इस वर्ष उचित मूल्य पर क्रय कर उन्हें शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया जो कि पहली बार ऐसा सम्भव हो सका है। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। सासद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में देश की सत्ता पर आसाीन मोदी जी की सरकार व प्रदेश की योगी सरकार किसानों के उत्थान के लिए कुछ कर रही है ऐसा विश्वास प्रदेश के किसानों के दिलों में जागा है। उन्होने कहा कि विभिन्न विपरीत परिस्थितियों को झेलकर अन्न पैदा करने वाले किसानों के लिए प्रदेश सरकार की ऋण माफी योजना किसी जीवनदान से कम नहीं है। इस अवसर पर विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ऋण माफी योजना का लाभ पाने वाले किसान बन्धुओं को बधाई दी तथा मोदी जी व योगी जी द्वारा प्रदेश की जनता से किए गए वादे को पूरा करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव तथा डीएम गोण्डा जेबी सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों को आभार प्रकट किया गया। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण कार्य में तेजी, सरकारी व गरीबों की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सभी गावों में विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युतीकरण का काम तेजी से कराने का काम किया जा रहा है। डीएम जेबी सिंह ने प्रदेश सरकार तथा मुख्य अतिथि तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रथम चरण में जिले के 65150 किसानों का चयन किया गया जिसके सापेक्ष 36777 कृृषकों को फसली ऋण मोचन प्रमाणपत्र दिए जा रहे है जिनके कर्जमाफी हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 229 करोड़ रूपए की ऋणी धनराशि माफ की जा रही है। उन्होने बताया कि दूसरे चरण में किसानों के कर्जमाफी हेतु सत्यापन व फीडिंग का कार्य प्रगति पर है। कार्यक्रम के दौरान विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, डीआईजी देवीपाटन पिरक्षेत्र अनिल राय, एसपी गोण्डा उमेश कुमार सिंह, सीडीओ गोण्डा दिव्या मित्तल, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, मेहनौन विधायक प्रतिनिधि राजेश तिवारी, विधायक करनैलगंज प्रतिनिधि लाल साहब, विधायक मनकापुर प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी तथा किसान बन्धु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here