राजस्थान में स्वाइन फ्लू से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी की मौत

जयपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान में स्वाइन फ्लू से एक भाजपा विधायक की मौत हो गई है। भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। कीर्ति कुमार ने हाल में ही 50 वर्ष पूरे किए थे। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कीर्ति कुमारी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘कीर्ति कुमारी जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करती हूँ।उनका निधन मेरे और समस्त भाजपा परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वह हमारे परिवार का एक अभिन्न अंग थीं। ईश्वर से प्रार्थना है की इस दुःखद घड़ी में उनके परिवारजनों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।’ उनके उपचार में कई डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी। उनकी निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में भाजपा विधायक और नेता अस्पताल पहुंच चुके हैं। एक विधायक होने के साथ ही कीर्ति कुमारी विधानसभा की कई समीतियों से भी जुड़ी रहीं और पार्टी में विभिन्न पदों पर रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here