आगरा, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः मलपुरा क्षेत्र में पथौली नहर पर रोडवेज और प्राइवेट बस में तड़के हुई टक्कर। हादसे में प्राइवेट बस के चालक समेत चार लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। वहीं दुर्घटना में करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। घायलों में 16 को एसएन इमरजेंसी व अन्य को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कन्नौज से अजमेर जा रह थे प्राइवेट बस में सवार लोग। जयपुर हाईवे पर किरावली की ओर से आ रही राजस्थान रोडवेज बस से भिड़ंत हुई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।