भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः आज भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी और आंदोलन के सेनानियों को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह पर कहा कि कि 1942 में भारत को उपनिवेशवाद से आजादी की जरूरत थी, मगर आज 75 साल बाद भारत के मुद्दे कुछ अलग हैं। महात्मा गांधी के नेतृत्व में उस वक्त पूरा देश भारत की आजादी के लिए उठ खड़ा हुआ था और एक साथ आया था। आइए हम 2022 तक भारत को गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सांप्रदायिकता से मुक्त करने का संकल्प लें और ‘न्यू इंडिया’ का सपना पूरा करें। उन्‍होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्‍होंने इस आंदोलन में भाग लिया।’संसद के दोनों सदनों में आज विशेष बैठक होगी। इस अवसर पर संसद के बाक़ी कामकाज रद्द करके भारत छोड़ो आंदोलन पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाषण देंगे। महात्मा गांधी के नेतृत्‍व में शुरु हुआ यह आंदोलन सोची-समझी रणनीति का हिस्‍सा था। इस आंदोलन की खास बात ये थी कि इसमें पूरा देश शामिल हुआ। ये ऐसा आंदोलन था, जिसने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाकर रख दी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here