नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली के कनॉट प्लेस में शिवाजी स्टेडियम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा है। बीती रात ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस को एक होटल के पास कुछ बदमाशों के होने की खबर मिली। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर जब तलाशी ली तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और उसके बाद से बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक यह किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से वहां आए हुए थे। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इन लोगों के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में पता कर रही है और साथ ही इनके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Home National Delhi & NCR कनॉट प्लेस में शिवाजी स्टेडियम के पास पुलिस-बदमाशों में फायरिंग, चार गिरफ्तार