हरिद्वार में बम मिलने से हड़कंप

हरिद्वार, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः हरिद्वार में बैरागी कैंप पार्किंग स्थित एक ढाबे में कुर्सी के नीचे बमनुमा वस्तु मिलने से क्षेत्र में हंडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। साथ ही पुलिस ने बैरागी कैंप क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार की चौकसी में पुलिस मुस्तैद है। संदिग्धों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। वहीं गुप्तचर एजेंसियों ने भी हरिद्वार में आतंकी घटनाओं की अशंका व्यक्त की है। कनखल थाने के अंतर्गत बैरागी कैंप की पार्किंग के निकास द्वार के पास एक ढाबे में रखी कुर्सी के नीचे किसी ने संदिग्ध वस्तु को देखा। राकेट बमनुमा यह वस्तु देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस पर कनखल थानाध्यक्ष अनुज सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने डंडे से उक्त वस्तु को एक खड्ड पर धकेल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here