मकान की छत गिर जाने से दो मजदूर की मौत

जोधपुर, राजस्थान/कृष्णाः फलौदी शहर के पास जोधपुर रोड पर स्थित लोरड़ियाँ गावँ में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर जाने से दो मजदूर की मौत हो गई तथा एक गम्भीर घायल हो गया। मकान मालिक भानीराम विश्नोई ने ये काम ठेके पर दिया हुआ था। मकान की दूसरी मंजिल पर पिरामिड आकार का आरसीसी से झुपडा बनते वक्त ये हादसा हुआ है। मौके से स्पष्ट लग रहा है कि प्रथम मंजिल का कार्य बहुत कमजोर बना हुआ था जिस वजह से दूसरी मंजिल का वजन नहीं झवल पाने से ये हादसा हुआ। घायल को जोधपुर रेफर किया लेकिन बचना मुश्किल। मौके पर से मकान मालिक व ठेकेदार दोनों गायब लोगों में भारी रोष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here