आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में सपा नेता पिंटू राणा की मौत

फीरोजाबाद, उत्तरप्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पिंटू राणा की आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिंटू राणा सरधना से पार्टी के प्रत्याशी थे और शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शानिवार सुबह हुए हादसे में मेरठ के मोदीपुरम निवासी सपा नेता मानपाल सिंह उर्फ पिंटू राणा की मौत हो गई। हादसे में घायल उनके दो साथियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेज गया है। घटनाक्रम के मुताबिक पिंटू राणा अपने साथी प्रदीप गर्ग और दिनेश कुमार के साथ फॉर्च्यूनर कार से लखनऊ से मेरठ लौट रहे थे। सुबह लगभग 8 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के गदरौली गांव के पास अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ पलटियां खाती गई। गाड़ी दिनेश चला रहे थे, जबकि राणा पीछे बैठे थे। गंभीर रूप से घायल राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दिनेश और प्रदीप को सीधे सैफई भेज दिया गया। 36 वर्षीय राणा शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। विधानसभा चुनाव में उन्हें सरधना विस से टिकट दिया गया था, मगर बाद में टिकट काट दी गई। हादसे की खबर लगने के बाद राणा के भाई और अन्य परिजन फीरोजाबाद पहुँच गए। सपा नेता शिवपाल यादव भी आ रहे हैं। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कार में सवार दो युवक प्रदीप गर्ग पुत्र सत्य प्रकाश निवासी तेजपाल इंक्लैव मेरठ और दिनेश पुत्र ब्रह्मपाल निवासी 1-हनुमंत एंक्लेव मेरठ को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पिंटू राणा के निधन की सूचना के बाद सपा नेता शिवपाल यादव के मौके पर जाने की सूचना भी है। सूचना पर जसराना के सपा के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी पूर्व विधायक रामवीर सिंह को फोन किया और उन्हें मौके पर जाने को कहा था। शव नसीरपुर थाना में रखा हुआ है, पीएम के लिए भेजा जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here