नई दिल्ली/नगर संवाददाताः एनडीए के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज सुबह 11 बजे संसद भवन में नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अमित शाह सहित सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद सुबह 10.30 बजे के आस पास 10 अकबर रोड से निकलेंगे और संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में पहुचेंगे। इस बिल्डिंग से रामनाथ कोविंद को लेकर बीजेपी के नेता लोकसभा के महासचिव के कमरे में नामांकन पत्रों के साथ नामांकन करने पहुचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह सहित बीजेपी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, कुछ कैबिनेट मंत्री और एनडीए के कुछ नेता मौजूद रहेंगे। इन सभी को मिलाकर 35 से 40 नेता ही लोकसभा महासचिव के कमरे में मौजूद रहेंगे। नामांकन के लिए 4 सेट बनाए गए हैं। हर सेट में 60 प्रस्तावक और 60 अनुमोदकों के हस्ताक्षर होंगे। एक सेट प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सौंपा जाएगा, एक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में, एक अकाली दल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में सौंपा जाएगा। इसके अलावा एक और सेट है जो बीजेपी और एनडीए के नेता सौंपेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा।