नई दिल्ली/नगर संवाददाताः श्रीलंका के दो दिवसीय यात्रा पर को कोलंबो पहुंचे पीएम मोदी अाज अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समारोह में पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री की दो दिवसीय श्रीलंका यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि नरेंद्र मोदी दोनों देशों के सदियों पुराने सांस्कृतिक जुड़ाव से जुड़े बैशाख दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने गए हैं। यह समारोह भगवान बुद्ध की जयंती के मौके पर आयोजित किया जाता है। श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे समेत उनकी कैबिनेट के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर नरेंद्र मोदी की बेहद गर्मजोशी से अगवानी की। मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी दी गई। बाद में प्रधानमंत्री ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की। उनसे भेंट के तुरंत बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति मैत्रिपाला से मिलकर बेहद खुशी हुई’। वहीं, सिरिसेना ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कोलंबो में एक बार फिर इतने महान इंसान से मिलकर बहुत अच्छा लगा।’इससे पहले श्रीलंकाई सरकार की ओर से मोदी की यात्रा को लेकर दिखाए गए उत्साह के मद्देनजर कोलंबो रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के प्राचीन रिश्तों का उल्लेख किया।