नई दिल्ली/नगर संवाददाताः नई दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीन समेत दो हिंदुस्तानी उलेमा पाकिस्तान में लापता हैं, जिसके बाद भारत ने इस मामले को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया है। नयी दिल्ली के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीन आसिफ निजामी और नाजिम निजामी लाहौर में मशहूर दाता दरबार दरगाह गए थे और वहां से उन्हें कल कराची के लिए विमान यात्रा करनी थी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘उनके खानदान के मुताबिक, आसिफ को कराची जाने की इजाजत दी गई जबकि नामुकम्मल कागजात की बुनियाद पर नाजिम को लाहौर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।’’ सूत्र ने बताया, ‘‘जहां नाजिम लाहौर हवाई अड्डे पर लापता हो गए, आसिफ कराची हवाई अड्डा पहुंचने के बाद लापता हो गए।’’ सूत्र ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान सरकार के साथ नई दिल्ली में और भारतीय उच्चायोग के मार्फत इस्लामाबाद में यह मुद्दा उठाया है। दोनों अपने रिश्तेदारों से मिलने आठ मार्च को कराची गए थे। निजामुद्दीन दरगाह और दाता दरबार के बीच उलेमाओं के आने जाने का सिलसिला परंपरा का एक हिस्सा है।