पिथौरागढ़ में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल के पास जमा कूड़े में हुआ विस्फोट

पिथौरागढ़, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः भारत नेपाल को जोड़ने वाले झूलाघाट में काली नदी पर अंतरराष्ट्रीय झूला पुल के निकट डाले गए कूड़े के ढेर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। सीमा पर पुल के पास हुए विस्फोट से झूलाघाट कसबे में हड़कंप मचा है। सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी है। बुधवार सायं करीब सवा छह बजे के आसपास झूला पुल के पास काली नदी किनारे डाले गए कूड़े में तेज आवाज के साथ तेज विस्फोट हुआ। इस स्थान पर लोग सुबह कूड़ा डालते है। बाद में कूड़े में आगलगा दी जाती है। आज सायं अचानक विस्फोट से हड़कंप मचा है। कमांडर रमेश भट्ट में बताया कि विस्फोट से पुल और एसएसबी भवन को कोई खतरा नहीं है और नही कोई नुकसान हुआ है। विस्फोट कि जांच हो रही है। विस्फोट वाले स्थान पर बारूद की गंध नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि कूड़े में पुरानी बैटरी हो सकती है। झूलाघाट झूला पुल जिले का सबसे व्यस्ततम पुल है। प्रतिदिन सैकड़ो लोग आवाजाही करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here