लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हंडिया-वाराणसी खंड को चौड़ा करने की 2,147.33 करोड़ रपये की परियोजना को आज मंजूरी दी। राज्य के विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत के बाद केंद्र ने उत्तर प्रदेश के लिए किसी पहली परियोजना को मंजूरी दी है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमडलीय समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हंडिया-वाराणसी खंड को छह लेन करने की परियोजना को मंजूरी दी गई। परियोजना के तहत खंड की कुल लंबाई लगभग 73 किलोमीटर है और इसकी अनुमानित लागत 2,147.33 करोड़ रपये है। केंद्र सरकार ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दे दी। इस नीति के जरिए देश में ‘‘सभी को निश्चित स्वास्थ्य सेवाएं’’ मुहैया कराने का प्रस्ताव है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले दो साल से लंबित स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने आज 2% महंगाई भत्ता बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2017 से लागू होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख कर्मचारियों और पेशनर्स को फायदा मिलेगा। देश में 50 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी ताकि करीब 50,000 विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। कैबिनेट ने इस आशय की एक परियोजना को मंजूरी दी है।