श्रीनगर, जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाताः जवाहर सुरंग पर ताजा बर्फबारी के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। कश्मीर से लेकर जम्मू के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव से राज्य में तापमान में कमी आयी है। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार अगले 72 घंटों में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में भारी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। घाटी के शोपियां, बारामुला, सोनमर्ग, पहलगाम, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, टंगमर्ग, गुलमर्ग सहित पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।