तमिलनाडु तट से दूर नाव पलटी, आठ पर्यटक डूबे, 17 को बचाया गया

चेन्नई, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः बंगाल की खाड़ी में यहां के निकट मनाप्पडु से दूर एक मछली पकड़ने वाली नौका के पलटने की घटना में आठ पर्यटक डूब गए जबकि 17 अन्य को बचा लिया गया। तूतीकोरिन के जिलाधिकारी एम रवि कुमार ने बताया, ‘‘मैं नहीं जानता कि कितने पर्यटक नौका में यात्रा कर रहे थे। आठ लोग डूब गए हैं जबकि 17 अन्य को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया है उन्हें निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की खबरों के पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि विस्तृत जांच में ही इस बारे में और नाव पलटने के कारणों के बारे में पता लग पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here