अमरनाथ यात्रा के लिए एक मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः अमरनाथ यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो तारीखों का ऐलान हो चुका है। अमरनाथ यात्रा के लिए 1 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। पंजीकरण से जुड़ी सभी जानकारी और पंजीकरण के लिए श्रद्धालु पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की देश भर की 433 शाखाओं में संपर्क कर सकते हैं और पंजीकरण करा सकते हैं। वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म भी मौजूद है और साथ ही विभिन्न राज्यों में उन बैंक की ब्रांचों की लिस्ट है जिससे श्रद्धालु वहां पहुंचकर इस साल यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। जिन बैंकों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है उनमें पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक के अलावा यस बैंक शामिल हैं। इस साल ये यात्रा दोनों मार्गों पर 29 जून से शुरू होगी जो करीब 7 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके त्रिपाठी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना होगा। तय बैंक शाखाओं में डॉक्टरों या मेडिकल संस्थान द्वारा जारी और संबद्ध राज्य सरकार द्वारा अधिकृत प्रमाणपत्र स्वीकार किए जाएंगे। त्रिपाठी ने बताया कि जिनकी उम्र 13 साल से कम है या फिर 75 साल से ऊपर है और ऐसी महिलाएं जो 6 महीने से ज्यादा वक्त गर्भवती हैं, यात्रा के पंजीकरण नहीं करा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here