हंदवाड़ा में आतंकियो के साथ मुठभेड़ में मेजर एस. दहिया शहीद

कूपवाड़ा, जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाताः जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मंगलवार शाम आंतंकियो के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए मेजर एस दहिया की अस्पताल में मौत हो गई। उनके साथ घायल हुए अन्य सीआरपीएफ के कमांडेट चेतन चीता को ईलाज के लिए दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर लाया जा रहा है। उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हांलाकि इस मुठभेड़ में 3 आतंकी भी मारे गए हैं। हंदवाड़ा के रिहायशी इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक जवानों पर गोली बारी करना शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी गोलीबारी में सेना ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। इस घटना में मेजर एस. दहिया और सीआरपीएफ जवान चेतन चीता घायल हो गए। मेजर मेजर एस दहिया हंदवाडा़ आॅपरेशन को लीड कर रहे थे और वे 13 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। इससे पहले आज सुबह भी उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो गए जबकि 1 आतंकी को भी मार गिराया। 2 जवान घायल हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here