पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल/नगर संवाददाताः पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर तहसील के डेबरा में ममता को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है। अपनी जुड़वां बेटियों को मौत के घाट उतार देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश करने पर उसे तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया। घटनाक्रम के मुताबिक डेबरा थाना क्षेत्र के अलीशागढ़ के निवासी और पेशे से राजमिस्त्री प्रशांत गिरि ने आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर जब वह घर लौटा तो उसने 28 दिन की अपनी दोनों जुड़वां बेटियों को मृत पाया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त घर में उसकी पत्नी गौरी अकेली थी, जबकि उसकी मां मकान की छत पर कुछ काम कर रही थी। मासूम बच्चियों के शव को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि गौरी ने कंबल आदि से मुंह दबाकर दोनों की हत्या की। पुलिस ने गौरी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को ही उसे मेदिनीपुर न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड याचिका दायर की। अदालत ने तीन दिनों की रिमांड मंजूर की है। अपर लोक अभियोजक सय्यद नाजिम हबीब ने कहा कि गौरी गिरि ने अदालत में अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला कृत्य क्यों किया, इसका खुलासा विस्तार से पूछताछ में हो सकेगा।