शशिकला ने की राज्यपाल से मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश किया

चेन्नई, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः तमिलनाडु में छाए सियासी संकट के बादल अभी छंटे नहीं है। सियासी घमासान के बीच शशिकला ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात की। एआईएडीएमके के मुताबिक, शशिकला ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। इससे पहले वीके शशिकला ने राज्य की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां सीलबंद लिफाफा रखा। जिसके बाद वो राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन के लिए रवाना हुईं। कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विद्यासागर राव के साथ मुलाकात की।राज्यपाल से मुलाकात के बाद पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वो अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए तैयार हैं। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि दबाव डालकर उनसे इस्तीफा लिया गया था। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्यपाल से फिलहाल कोई आश्वासन नहीं दिया है। इसी बीच, ओ पन्नीरसेल्वम और वीके शशिकला के बीच चल रहे राजनीतिक घमासान में दोनों खेमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के मुताबिक, पन्नीरसेल्वम के कैंप का दावा है कि 40 विधायक उनके साथ हैं। इससे पहले, शशिकला समर्थक एआईएडीएमके के सभी विधायक कलपक्कम के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। यहां गाड़ियों की आवाजाही जारी है। हालांकि, रिजॉर्ट के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता जमे हुए हैं। यहां आने वाले लोगों से वे लंबी पूछताछ करते नजर आए। किसी को अंदर नहीं जाने दिया। और तो और रिजॉर्ट को जाने वाली सड़कों को भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कर दिया। माना जा रहा है कि शशिकला गवर्नर के सामने समर्थक विधायकों की परेड करा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here