जयपुर, राजस्थान/विकाश शर्माः सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं जानकारी के अभाव में आमजन तक नही पहुंच पाती हैं। लोकसेवक योजनाओं को धरातल पर ला कर आमजन तक पहुचाएं ये बात सोमवार को ग्राम पंचायत विजयसिंहपुरा में आयोजित संनिर्माण श्रमिक लाभ वितरण शिविर में पूर्व महामंत्री भाजपा सतीश पूनिया ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं शुरू की है। लेकिन सही जानकारी के अभाव में आमजन की पहुंच से दूर है। अधिकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि श्रमिक योजना का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत ग्रामीणों को योजना की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़े और लाभ दिलवाएं। कार्यक्रम में फल सब्जी मंडी चोमू अध्यक्ष दिनेश गोरा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार योगी, एसीएम प्रियवर सिंह, विकास अधिकारी गोविन्दगढ़ ललित कुमार यादव पंसस कालूराम बडबडवाल नें बतौर विशिष्ट अतिथि विचार व्यक्त किए। सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान 111 संनिर्माण श्रमिको को लाभ दिए गए। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय सरपंच सुशीला जाट ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुशलपुरा सरपंच मैना देवी चौहान, फतेहपुरा सरपंच ओमप्रकाश गुर्जर, सामोद सरपंच दिनेश चतुर्वेदी, सिंगोद खुर्द सरपंच त्रिलोक लोछिप, धोबलाई सरपंच रमेश चंद्र शर्मा, जिला पार्षद कंचन शर्मा, भाजपा देहात संघठन मंत्री कमल शर्मा व बन्नालाल शर्मा, नगर मण्डल उपाध्यक्ष महेश कुमार शेरावत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...