ऑल इंड़िया फुटबॉल टुर्नामेंट का किया गया आयोजन

दौसा, राजस्थान/नरेंद्र्र कुमार शर्माः मानक्लब दौसा द्वारा आयोजित इस टुर्नामेंट के उद्घाटन कायक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कालीचरण सर्राफ चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री राज सरकार रहे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्रीमान शंकर शर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान नरेश कुमार शर्मा ने की। जिला कलेक्टर दौसा श्रीमान योगेश यादव पुलिस अधीक्षक दौसा, सत्यप्रकाश मीना निदेशक शेखावाटी क्लासेस दौसा जगदीश प्रसाद जी आर टी ओ जी, एस राठौर खेल अधिकारी दौसा रहे। मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को किक मार के खेल की शुरूआत की। आज उद्घाटन मैच यंगमैन फुटबॉल क्लब नीमच और ओलोपियन जरनल सिंह क्लब, पंजाब के मध्य खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ओलोपियन जनरल सिंह क्लब, पंजाब ने 5-0 से जीतकर टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here