फिर युवक हुए ठगी के शिकार गवा दिए 30,000

नागौर, राजस्थान/भूराराम जांगिड़ः घटना मेड़ता रोड शहर के पास छोटे गांव गंगारडी की है जहां एक व्यक्ति के पास किसी अनजान आदमी का फोन आया और उस अनजान आदमी ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उससे कहा कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। उसे वापस चालू करने के लिए आपके फोन पर एक मैसेज आया है। जिसमें ओटीपी मैसेज मुझे बताओ और पीड़ित ने ठगी को मैसेज बता दिया उसके बाद कुछ समय में पीड़ित के खाते से लगभग 28000 रुपए पार हो गए जब उसके फोन में बैलेंस का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। तुरंत भाग कर उसने बैंक अधिकारियों से मुलाकात की और पुलिस थाने में भी एफआईआर की लेकिन फिर भी कुछ भी नहीं हो सका। इस तरीके की घटनाएं आम हो गई है। इसके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here