पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली, काले फरार

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः सीएसएफ रोड पर कनावनी पुलिया के पास मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कपडा कारोबारी अरसी मालिक की हत्या में शामिल पांच हज़ार का इनामी बदमाश संजय उर्फ़ धारा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथी रवि को भी धर दबोचा। जबकि मुख्य आरोपी युनूस उर्फ काले और उस्मन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने काले के भाई और 15 हज़ार के इनामी नवाब को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया था। जिसकी सुचना पर पुलिस काले और उसके साथियों की तलाश में जुटी थी। सीओ इंदिरापुरम अतुल यादव ने बताया कि नवाब को मंगलवार शाम मुखबिर की सुचना पर पकड़ा गया था। नवाब ने बताया कि काले साथियों के साथ रात इंदिरापुरम आयेगा। पुलिस ने कनावनी के आसपास तलाश में जुट गई। रात करीब 11 बजे सफ़ेद सेंट्रो कार सीआईएसएफ रोड पर वसुंधरा से कनावनी की और जाती दिखी। पुलिस ने रोका तो युवकों ने कार नहर रोड पर हिंडन बैराज की और दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने चलती कार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने कंट्रोल रूम की मदद से हिंडन बैराज की और से भी बदमाशो को घेर लिया। खुद को धीरता देख बदमाश कार से उतरकर फायरिंग करते हुए कनावनी की और भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली एक बदमाश संजय उर्फ़ धारा के पैर में लगी। पुलिस ने उसे और साथ रवि को धर दबोचा। जबकि काले और उस्मान भागने में कामयाब हो गए। गौरतलब है कि बीते 13 मार्च को काले ने इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी में कपडा व्यापारी अर्शी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस हत्या में आरोपी काले के 3 साथियों को पहलेही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here