दीवार से दबकर महिला की गई जान

पुरूलिया, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः पुरूलिया में नार्थ कालोनी में रहने वाली महिला टीटीई की मौत दीवार से दबकर हो गई। महिला टीटीई (49) वर्षीया थी और पी. वी.वी. लक्ष्मी के नाम से जानी जाती थी। ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में वह मालगाड़ी के गुजरने के कारणसिगनल रूम में खड़ी थी कि अचानक उसकी दीवार गिर गई जिससे उसमें दबकर उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here