जलपाईगुड़ी, प.बंगाल/नगर संवाददाताः झुंड से बिछुड़ा एक हाथी शावक सैफ्टी टैंक के लिए बने गड्ढे में गिर गया। स्थानीय सूत्र के अनुसार बीती रात कुल 35 हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर चाय बागान होते हुए रेलवे स्टेशन को पार कर लुकसान चाय बागान में प्रवेश किया उनमें से दो शावक जो झुंड से अलग हो गए थे। आधी रात को भागने के क्रम में एक शावक गड्ढे में ही फंसा रह गया। उसे गड्ढे से निकालकर वनारक्षियों ने गोरूमारा के अभयारण्य भेज दिया।