पूर्व मेदिनीपुर, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः पं. बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिला के अंतर्गत दुर्गाचक थाना क्षेत्र के रामनगर में संदिग्ध हालत में विवाहिता की लाश कमरे में फंदे से झूलती मिली। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हो गए। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पायल की शादी मृणमया जाना के साथ की थी। शादी क बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पायल की गला दबाकर हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया। पलिस द्वारा जांच की जा रही है।