अनंतपुर, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले से गुजर रही बेंगलूर नांदेड़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में आग लग गई। आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई। तथा 11 लोग बुरी तरह झुलस गए। घटनास्थल पर प्रशासन और रेलवे के आला अफसर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पा लिया गया है।