बाराबंकी, यूपी/नगर संवाददाताः बाराबंकी जिले में बसपा नेता व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा की राइस मिल में नकाब लगाकर घुसे चोरों ने 62 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंचे डाॅग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की लेकिन पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी फिलहाल पुलिस वारदात को फर्जी अंजाम दे रही है।