बादल फटने से पांच मरे

गंदरबल, जम्मू और कश्मीर/नगर संवाददाताः गंदरबल जिले में बादल फटने से श्रीनगर सोन मार्ग लेह राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा इसकी बहाली के लिए बड़े पैमाने पर सेना बीआर ओ और जम्मू कश्मीर पुलिस क्लीयरेंस का कार्य करवा रहे थे। बचाव व राहत कार्य के दौरान कल्लन निवासी मां रूकसाना और उसके 4 वर्षीय बेटे का शव बरामद हुआ जिससे मरने वालों की संख्या की पांच हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here