दिल्ली/नीतूः रोहिणी सैक्टर-24 के एड्रिल हाई स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना सिंह व स्कूल के निदेशक श्रीमती सुभी बड़ोरिया के निर्देशन में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी अध्यापकगण पुनित, आलोक, शिल्पी, मेघा, संदीप, हनि व भाटिया जी ने भी अपना योगदान दिया। स्कूल के प्राधानाचार्य जी ने मास्टर रोहन ढींगरा के साथ आरती के समय सभी बच्चों शुभकामनाएं दी। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर आरती की और हवन में आहूति दे कर यज्ञ को संपन्न किया।