स्मार्ट सिटी के रूप मे उभरता शहर

विजयवाड़ा, कृष्णा/विजय भाटीः आन्ध्र प्रदेश के तटीय पूर्वी बंदरगाह एवं भारत के स्मार्ट सिटी के रूप मे उभरता शहर विशाखापट्नम मे 4 फरवरी से 8 फरवरी तक नैवी के भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन, पनडुब्बियों, जहाज, हवाई हमले, जैसे कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे भारत की तीनों सेना (थलसेना, वायुसेना, एवं जलसेना )के इस दमदार शक्ति प्रदर्शन पर बाहरी आघात देशों को ड़र रहेगा समुन्द्र मे दुशमनों की पनडूब्बी अगर भारत के आसपास पाई गई तो, वो समुन्द्र के अंदर ही भस्म हो जायेगी, इस प्रकार दुश्मनों का समुन्द्र मे जहाज या कई प्रकार के हमले को नैवी का यह जहाज उसे पानी मे ही ले डूबेगा यह कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू, तीनों सेना के जनरल कर्नल, एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे इसके चलते विशाखापट्नम शहर मे धारा 144 लगा दी जायेगी, जिसमें किसी भी प्रकार की हलचल नही होगी और कार्यक्रम को देखने के लिये सिमित लोगो को पास मुहैया करवाया है, वो ही उपस्थित रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here