नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का आज सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीँ। पिछले नौ दिनों से शुभ्रा मुखर्जी को वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों ने आज जब वेंटिलेटर हटाया तो शुभ्रा मुखर्जी की सांसें रुक चुकी थीं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार शुभ्रा मुखर्जी का निधन आज सुबह 10 बजकर 51 मिनट हुआ।
शुभ्रा मुखर्जी दिल की बीमारी से ग्रसित थीं। उन्हें दिल का दौरा भी पड़ चुका था। उन्हें सांस लेने में काफी दिनों से दिक्कत आ रही थी। शुभ्रा का इलाज दिल्ली के कैंटोमेंट क्षेत्र में स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में चल रहा था। उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की टीम के निगरानी में रखा गया था।
बताते चलें कि बीते दिनों राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर गए हुए थे। उन्हें कटक में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना था। लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली कि उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है तो वे फौरन दिल्ली लौट आए थे। वे दिल्ली आते ही सबसे पहले पत्नी को देखने अस्पताल पहुंचे थे।
पेंटर, लेखिका के साथ-साथ गायिका भी थीं शुभ्रा
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी 74 साल की थीं। उनका जन्म वर्तमान बांग्लादेश में स्थित जसौर में 17 सितंबर 1940 को हुआ था। 13 जुलाई 1957 को उनकी शादी प्रणब मुखर्जी से हुई थी। उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं। शुभ्रा मुखर्जी को पेंटिंग, गायकी के साथ-साथ लिखने का भी शौक था। वे रवींद्र संगीत की गायिका थीं। उन्होंने कई आकर्षित कर देने वाली पेंटिंग बनाई थी और दो किताबें भी लिखी थी।